Sunday, 11 December 2016

गणित सवाल जवाब

पिछली रेलवे परीक्षाओं (RRB Exams) जैसे रेलवे संयुक्त प्रारम्भिक परीक्षा गैर तकनी​की, असिस्टेन्ट स्टेशन मास्टर, गुड्स गार्ड, ईसीआरसी, कॉमर्शियल अप्रैन्टिस आदि में अंकगणित एवं सामान्य गणित (Arithmetic and General Mathematics) पर पूछे गए अति उपयोगी 100 प्रश्नों का संग्रह हम यहां दे रहे है। जिसके अध्ययन से आप आगामी रेलवे परीक्षा में इसके प्रश्नों का पैटर्न को समझते हुए अपनी तैयारी को श्रेष्ठ स्वरूप दे सकते है।

1. log 10000
का मान है
(a) 4 (b) 8 (c) 5 (d) 1 (Ans : a)
संकेत: log 10000 = log10 104=4

2.
एक लड़का 12 किमी/घण्टा की औसत गति पर स्कूल पहुँचने के लिए 20 मिनट लेता है। यदि उसे 15 मिनट में स्कूल पहुँचना है, तो औसत गति..... होनी चाहिए।
(a) 14
किमी/घण्टा (b) 15 किमी/घण्टा (c) 16 किमी/घण्टा (d) 18 किमी/घण्टा (Ans : c)
संकेत: स्कूल की दूरी =12×20/60=4 किमी
अब उसकी चाल =दूरी/समय=4/15/60
=16
किमी/घण्टा

3.
यदि किसी वर्ग की भुजा दोगुनी कर दी जाए, तो क्षेफल
(a)
दोगुना होता है (b) 4 गुना होता है (c) 8 गुना होता है (d) 16 गुना होता है (Ans : b)
संकेत: प्रश्नानुसार, A1=a2
A2=(2a)2=4a2
अत: स्पष्टत: यह चार गुना होगा। 


4. 220 का 15%=?
(a) 33 (b) 22 (c) 24 (d) 26 (Ans : a)
संकेत:  220×15/100=33

5. 8888 + 888 + 88 + 8 = ?
(a) 9784 (b) 9792 (c) 9072 (d)
इनमें से कोई नहीं (Ans : d)

6. 450
सेबों में से 30% सड़ें हुए हैं। कितने सेब ठीक हैं?
(a) 135 (b) 140 (c) 125 (d) 315 (Ans : a)
संकेत: सड़े हुए सेबों की संख्या = 450 का 30%
= 450×30/100=135

7.
एक तारा पृथ्वी से लगभग 8.1×1013 किमी दूर है। मान लीजिए कि प्रकाश 3.0×105 किमी/सेकण्ड की गति से चलता है। ज्ञात कीजिए कि तारे से प्रकाश को पृथ्वी तक पहुँचने में कितना समय लगता है?
(a) 2.7×108 (b) 2.7×1011 (c) 7.5×104 (d) 7.5×103 (Ans : a)
संकेत: तारे से प्रकार को पृथ्वी एक पहुँचने में लगा समय
=
दूरी/चाल = 8.1×1013/3.0×105 = 2.7×108 सेकण्ड

8.
एक वस्तु रु. 220 में बेचकर, नीता ने 10% लाभ प्राप्त किया। तद्नुसार वह उसे कितने में बेचे कि लाभ 30% हो जाए?
(a)
रु. 220 (b) रु. 230 (c) रु. 260 (d) रु. 280 (Ans : c)
संकेत: वस्तु का क्रय मूल्य =200 × 100/110= रु. 200
30%
लाभ कमाने के लिए वस्तु का विक्रय मूल्य
=200
का 130% = रु. 260

9. 100 × 10 – 100 + 2000
» 100 किसके बराबर होगा?
(a) 20 (b) 920 (c) 980 (d) 1000 (Ans : b)
संकेत: 100 × 10 – 100 + 2000 » 100
= 1000 – 100 + 20 = 900 + 20 = 920

10.
एक व्यक्ति ने अपनी सम्पत्ति का 1/4 भाग अपनी पुत्री को दिया, ½ अपने पुत्रों को दिया और 1/5 दान कर दिया। तद्नुसार, उसने कुल कितना भाग दे दिया?
(a) 1/20 (b) 19/20 (c) 1/10 (d) 9/10 (Ans : b)
संकेत: व्यक्ति द्वारा दिया गया कुल भाग
=1/4+½+1/5=5+10+4/20=19/20

11.
यदि समअष्टभुज का प्रत्येक अन्त:कोण 135° हैं, तो अष्टभुज का बाह्य कोण होगा-
(a) 65° (b) 75° (c) 45° (d) 70° (Ans : c)
संकेत: अष्टभुज का प्रत्येक ब्राह्य कोण 180° – अन्त: कोण
= 180° – 135° = 45°

12.
एक विद्यालय में 85 लड़के व 35 लड़कियों ने सार्वजनिक परीक्षा दी। लड़कों का माध्य प्राप्त अंक 40% व लड़कियों का माध्य प्राप्त अंक 60% था, तो विद्यालय का औसत प्राप्त अंक प्रतिशत में बताइए।
(a) 50.60 (b) 54.16 (c) 45.83 (d) 48.53 (Ans : c)
संकेत: विद्यालय का औसत प्राप्तांक प्रतिशत में
= 85×40+35×60/(85+35)
= 3400+2100/120
= 550/12=45.83

13.
कोई धनराशि सरल ब्याज पर 20 वर्षों में दोगुनी हो जाती है। कितने वर्ष में वह चार गुनी होगी?
(a) 40 (b) 50 (c) 60 (d) 80 (Ans : c)
संकेत: साधारण ब्याज से 20 वर्ष में यदि कोई राशि दोगुनी होगी, तो 40 वर्ष में तीन गुनी एवं 60 वर्ष में चार गुनी होगी।

14.
किसी संख्या का 35% मिलने के लिए उस संख्या को किससे गुणा किया जाना चाहिए?
(a) 7/20 (b) 3.5 (c) √7/20 (d) 5/20 (Ans : c)
संकेत: 35%= 35/100=7/20

15. 4800
का 36%×1320 का 0.2% बराबर है
(a) 4535.52 (b) 4551.36 (c) 4561.92 (d) 4572.48 (Ans : c)
संकेत: ? = 4800 का 36/100×1320 का 0.2/100
= 1728 × 2.64
= 4561.92

16. 741560 + 935416 + 1143 + 17364
बराबर है
(a) 1694583 (b) 1695438 (c) 1695483 (d) 1659483 (Ans : c)
संकेत: = 741560 + 935416 + 1143 + 17364
= 1695483

17. (7857 + 3596 + 4123)
» 96 बराबर है
(a) 155.06 (b) 162.25 (c) 151.83 (d) 165.70 (Ans : b)
संकेत: ? = 7857 + 3596 + 4123/96
= 15576/96 = 162.25

18.
एक व्यक्ति स्थान A से B तक की दूरी 5 किमी/घण्टा की रफ्तार से जाता है और 4 किमी/घण्टा की रफ्तार से वापस आ जाता है, तो उसकी औसत चाल क्या होगी?
(a) 35/9
किमी/घण्टा (b) 40/9 किमी/घण्टा (c) 46/9 किमी/घण्टा (d) 50/9 किमी/घण्टा (Ans : b)
संकेत: औसत चाल = 2xy/x+y
= 2×5×4/5+4
=40/9
किमी/घण्टा

19. 100
एवं 300 के बीच 13 की गुणज संख्याएँ हैं
(a) 18 (b) 16 (c) 21 (d) 13 (Ans : b)
संकेत: 100 तथा 300 के बीच 13 के गुणक हैं
104, 117, 130, 143, 156, 169, 182, 195, 208, 221, 234, 247, 260, 273, 286, 299
= 16

20.
चार घण्टियाँ पहले साथ बजीत हैं और फिर क्रमश: 6 सेकण्ड, 7 सेकण्ड, 8 सेकण्ड और 9 सेकण्ड के अन्तराल में बजती हैं। प्रत्येक घण्टें में घण्टियाँ कितनी बार एकसाथ बजेंगी और किस अन्तराल में (सेकण्ड)?
(a) 14; 480 (b) 12; 504 (c) 7; 504 (d) 16; 580 (Ans : c)
6, 7, 8, 9
का ल. स. = 504
संकेत: साथ ही घण्टे में बजने की संख्या
= 60×60/504=7.1428
अत: घण्टे में 7 बार, 504 सेकण्ड के अन्तराल पर सभी एकसाथ बजेंगी।

21.
एक बन्दर 30 मी ऊँचे खम्भे पर चढ़ने का प्रयास करता है। पहले मिनट में वह 15 मी चढ़ जाता है पर दूसरे मिनट में 12 मी फिसल जाता है। इस दर से वह कितनी देर में खम्भे के शीर्ष पर चढ़ जाएगा?
(a) 10
मिनट (b) 12 मिनट (c) 11 मिनट (d) 15 मिनट (Ans : d)
संकेत: 2 मिनट में चढ़ा गया भाग
= 15 – 12 = 3
मी
2×85=10
मिनट = 3×5=15 मी
11
वें मिनट में वह 15मी और चढ़कर 30 मी चढ़ जाएगा।

22.
जनसंख्या की वार्षिक वृद्धि की दर 5% है। यदि किसी शहर की वर्तमान जनसंख्या 140000 हो, तो तीन वर्ष के बाद उस शहर की जनसंख्या लगभग कितनी हो जाएगी?
(a) 164000 (b) 153000 (c) 162000 (d) 157000 (Ans : c)
संकेत: तीन वर्ष बाद जनसंख्या
= 140000(1+5/10)3
= 140000(21/20)3
= 140000×21×21×21/20×20×20
= 162067.5 = 162000

23.
तीन वर्ष के बाद 6% प्रति वर्ष की दर से रु. 5760 की राशि पर साधारण ब्याज की राशि कितनी होगी?
(a)
रु. 1042.50 (b) रु. 1036.80 (c) रु. 1024.70 (d) रु. 1060.20 (Ans : b)
संकेत: साधारण ब्याज = मूलधन×दर×समय/100
=5760×6×3/100 =
रु. 1036.80

24. 22
लोगों के बीच रु. 41910 की राशि यदि समान रूप से बाँटी जाए, तो प्रत्येक व्यक्ति को कितनी राशि मिलेगी?
(a)
रु. 1905 (b) रु. 1720 (c) रु. 1908 (d) रु. 1910 (Ans : a)
संकेत: प्रत्येक व्यक्ति को मिलने वाली अभीष्ट राशि
= 41910/22 =
रु. 1905

25. 108
मी लम्बी एक रेलगाड़ी 20 सेकण्ड में बिजली के एक खम्भे को पार कर जाती है। रेलगाड़ी की चाल क्या है?
(a) 36.5
किमी/घण्टा (b) 32.4 किमी/घण्टा (c) 60 किमी/घण्टा (d) 28.6 किमी/घण्टा (Ans : b)
संकेत: रेलगाड़ी की चाल = 180/20 =9 मी/से
= 9×18/5 =162/5
किमी/घण्टा
= 32.4
किमी/घण्टा

26.
वह छोटी-से छोटी संख्या ज्ञात करें जिसमें 27, 42, 63 और 84 से भाग देने पर प्रत्येक दशा में 21 शेष बचे।
(a) 760 (b) 745 (c) 777 (d) 767 (Ans : c)
संकेत: 27, 42, 63 तथा 84 का ल. स. = 756
अत: अभीष्ट संख्या = 756 + 21 = 777

27. 200
तक कितनी संख्याएँ ऐसी हैं, जो 2 और 3 दोनों से विभाज्य हैं?
(a) 35 (b) 27 (c) 29 (d) 33 (Ans : d)
संकेत: 2 और 3 का ल. स. = 6
200
में 6 का भाग देने पर भाजक 33 प्राप्त होता है, अत: 33 संख्याएँ ऐसी हैं जो 2 और 3 से विभाज्य हैं।

28.
एक विद्यालय में 850 छात्र हैं। इनमें 44% मुस्लिम, 28% हिन्दू, 10% सिख और शेष अन्य समुदायों के हैं, तो अन्य समुदायों की संख्या में कितने छात्र हैं?
(a) 173 (b) 143 (c) 153 (d) 163 (Ans : c)
संकेत: अन्य समुदायों के छात्रों का प्रतिशत
= 100 – (44+28+10)
= 100 – 82 = 18
अन्य समुदायों के छात्रों की संख्या
= 850×18/100 = 153

29.
एक मेज जिसकी कीमत रु. 750 थी 4% हानि पर बेची गई। उसका विक्रय मूल्य क्या था?
(a)
रु. 746 (b) रु. 730 (c) रु. 780 (d) रु. 720 (Ans : d)
संकेत: अभीष्ट विक्रय मूल्य = 750×(100 – 4)/100
=750×96/100 =
रु. 720

30.
एक कक्षा में 15 लड़कों की औसत आयु 11 वर्ष है। यदि 9 वर्ष के 5 लड़के कक्षा में और सम्मिलित हो जाएँ, तो अब उनकी औसत आयु होगी
(a) 20
वर्ष (b) 10 वर्ष (c) 10.5 वर्ष (d) 10.33 वर्ष (Ans : c)
संकेत: अभीष्ट औसत आयु = 15×11+5×9/(15+5)
= 165+45/20 = 10.5
वर्ष

31.
वह बड़ी-से-बड़ी संख्या ज्ञात करें जिसको 1050, 1250 और 1650 में भाग देने पर क्रमश: 43, 31 तथा 7 शेष बचे।
(a) 63 (b) 53 (c) 73 (d) 59 (Ans : b)
संकेत: 1050 – 43 = 1007
1250 – 31 = 1219
1650 – 7 = 1643
अभीष्ट संख्या = 1007, 1219 और 1643 का म. स. = 53

32. 5
मी लम्बी, 3 मी ऊँची तथा 20 सेमी चौड़ी दीवार बनाने के लिए 25 सेमी × 12.5 सेमी × 7.5 सेमी माप वाली कितनी ईंटों की आवश्यकता होगी?
(a) 1200 (b) 1350 (c) 1280 (d) 1400 (Ans : c)
संकेत: आवश्यक ईंटों की संख्या
=500×300×20/25×12.5×7.5 = 1280

33.
यदि 18 वस्तुओं का क्रय मूल्य 15 वस्तुओं के विक्रय मूल्य के बराबर है, तो प्रतिशत लाभ निकालिए।
(a) 20 (b) 16 2/3 (c) 25 (d) 15 (Ans : a)
संकेत: अभीष्ट लाभ प्रतिशत
= 18 – 15/15 ×100
= 3/15×100 = 20%

34. (11.6
» 0.8) (13.5 » 2) का मान होगा
(a) 98 (b) 99 (c) 100 (d)
इनमें से कोई नहीं (Ans : d)
(11.6
» 0.8) (13.5 » 2)
(14.5)×(6.75) = 97.875

35. यदि A = '»', B = '–', C = '×', D = '+' हो, तो 15 D 5 C 16 B 20 A 2 का मान है
(a) 85 (b) 65 (c) 75 (d) 72 (Ans : a)
संकेत: चिन्ह को बदलने के बाद
? = 15 + 5 × 16 – 20
» 2
= 15 + 80 – 10 = 85

36.
कोई धन 20% वार्षिक ब्याज की दर से कितने समय में दोगुना हो जाएगा?
(a) 5
वर्ष (b) 6 वर्ष (c) 10 वर्ष (d) 80 वर्ष (Ans : a)
संकेत: अभीष्ट समय = (2 – 1) × 100/20 = 100/20 = 5 वर्ष

37.
प्रथम आठ प्राकृतिक संख्याओं का औसत क्या होगा?
(a) 3½ (b) 4½ (c) 5½ (d) 6½ (Ans : b)
संकेत: अभीष्ट औसत = 1+2+3+4+5+6+7+8/8
= 36/8 = 4½

38.
राम अपनी कतार में ऊपर से 14वें स्थान पर है तथा नीचे से 18वें स्थान पर है, तो कतार में कुल कितने छात्र हैं?
(a) 31 (b) 30 (c) 32 (d) 29 (Ans : a)
संकेत: कतार में छात्रों की कुल संख्या
= (14+18) – 1
= 32 – 1 = 31

39.
एक कुर्सी को रु. 720 में बेचने पर 20% का लाभ होता है, तो कुर्सी का क्रय मूल्य क्या होगा?
(a)
रु. 660 (b) रु. 580 (c) रु. 600 (d) रु. 560 (Ans : c)
संकेत: अभीष्ट क्रय मूल्य
=
विक्रय मूल्य × 100/100 + प्रतिशत लाभ
= 720 × 100/100+20
= 720 × 100/120 ×
रु. 600

40.
किसी वस्तु पर क्रमागत बट्टा 20% तथा 30% हो, तो उसका समतुल्य बट्टा क्या होगा?
(a) 40% (b) 56% (c) 44% (d) 62% (Ans : c)
संकेत: अभीष्ट समतुल्य बट्टा
= 20 + 30 – 20 × 30/100
= 50 – 6 = 44%
-


41.
यदि '+' का अभिप्राय '×' हो, '×' का अभिप्राय '»' हो, '»' का अभिप्राय '–' हो तथा '–' का अभिप्राय '+' हो, तो 128 + 2 – 4 × 2 + 28 » 6 का मान है
(a) 300 (b) 306 (c) 310 (d) 312 (Ans : b)
संकेत: प्रश्नानुसार, चिन्ह परिवर्तन करने पर
128 × 2 + 4
» 2 × 28 – 6
= 256 + 2 × 28 – 6
= 256 + 56 – 6
= 312 – 6 = 306 


42.
यदि '*' का तात्पर्य '+', '$' का तात्पर्य '×', '#' का तात्पर्य '»' तथा '@' का तात्पर्य '–' हो, तो 552 # 12 $ 2 * 15 @ 27 का मान है
(a) 70 (b) 80 (c) 95 (d) 105 (Ans : b)
संकेत: प्रश्नानुसार, चिन्ह परिवर्तन करने पर
552
» 12 × 2 + 15 – 27
= 46 × 2 + 15 – 27
= 107 – 27 = 80

43.
किस धन पर 2 1/3 वर्षों में 3 3/4% वार्षिक साधारण ब्याज दर पर ब्याज रु. 210 होगा?
(a)
रु. 2800 (b) रु. 1580 (c) रु. 2400 (d) उपरोक्त में से कोई नहीं (Ans : c)
संकेत: मूलधन = ब्याज×100/समय×दर =210×100/ 7/3×15/4 = रु. 2400

44.
वह छोटी-से-छोटी संख्या बताइए जिससे 21 को भाग देने पर ​परिणाम एक पूर्ण वर्ग आए
(a) 6 (b) 4 (c) 9 (d) 3 (Ans : b/d)
संकेत: 216,6 का घन (Cube) है। 6 से भाग देने पर यह 36 होगा जो पूर्ण वर्ग है। 3, या 4 से भाग देने पर पूर्ण वर्ग प्राप्त नहीं होता।

45. 48 – 12 × 3 +9/12 – 9
» 3 का मान होगा
(a) 21/9 (b) 21 (c) 3 (d) 4 1/3 (Ans : a)
संकेत: ? = 48 – 36 + 9/12 – 3 = 21/9

46. abc
तथा xyz का महत्तम समापवर्तक होगा
(a) abc (b) xyz (c) 1 (d) 0 (Ans : c)
संकेत: abc तथा xyz में कुछ भी समान नहीं है, इसलिए उसका म. स. 1 होगा।

47. (m3 – 4m)
के गुणनखण्ड हैं
(a) m(m + 2) (m +2) (b) m(m2
» 4)(c) m(m – 2) (m + 2) (d) m(m + 2) (m – 2) (Ans : c)
संकेत: m3 – 4m = m(m2 – 4)
m(m – 2) (m + 2)
 
48. चीनी के मूल्य में 20% की वुद्धि हुई। कोई व्यक्ति अपनी खपत कितने प्रतिशत कम करे ताकि उसके इस मद में खर्च में वृद्धि न हो?
(a) 20 (b) 16.66 (c) 15 (d) 18.25 (Ans : b)
संकेत: अभीष्ट प्रतिशत = r/100+r×100
= 20/100+20×100
= 100/6 = 16.66%

49.
एक घण्टी प्रत्येक 60 सेकण्ड पर बजती है और दूसरी घण्टी प्रत्येक 62 सेकण्ड पर बजती है दोनों घण्टी एकसाथ ठीक 10 बजे बजी, तो अगली बार दोनों एकसाथ किस समय बजेंगी?
(a) 10 : 16
बजे (b) 10 5 30 बजे (c) 10 : 31 बजे (d) 10 : 21 बजे (Ans : c)
संकेत: 60 तथा 62 का ल.स. = 1860 सेकण्ड
= 31
मिनट
अत: दोनों घण्टी एकसाथ 10 : 31 बजे बजेंगी।

50.
किसी खेल प्रतियोगिता में एक खिलाड़ी का स्थान ऊपर से 8वाँ तथा नीचे से 84वाँ था। कुल प्रतियोगियों की संख्या थी
(a) 93 (b) 91 (c) 89 (d) 88 (Ans : b)
संकेत: खेल प्रतियोगिता में कुल प्रतियोगियों की अभीष्ट संख्या
= (8 + 84) – 1
= 92 – 1 = 91

51. 6¼×0.25+0.75–0.3125
का मान होगा
(a) 5.9375 (b) 4.2968 (c) 2.1250 (d) 2 (Ans : d)
संकेत: ? = 6¼×0.25+0.75–0.3125
= 25/4×¼+0.75–0.3125=2

52.
अनीता ने अपनी सहेली से 12% वार्षिक ब्याज की दर से वर्षों के लिए रु. 400 उधार लिए। उसने कितना ब्याज अदा किया?
(a)
रु. 110 (b) रु. 115 (c) रु. 120 (d) रु. 125 (Ans : c)
संकेत: ब्याज = मूलधन×समय×दर/100
= 400×5×12/100×2=
रु. 120

53. 8
पुरुषों का औसत भार 1.5 किग्रा बढ़ जाता है जब एक नया पुरुष 65 किग्रा भार वाले व्यक्ति के स्थान पर आ जाता है। नये व्यक्ति का भार बताइए।
(a) 70
किग्रा (b) 74 किग्रा (c) 76 किग्रा (d) 77 किग्रा (Ans : d)
संकेत: अभीष्ट भार
= 65 + 8 × 1.5
= 65 + 12 = 77
किग्रा

54. 171
मी लम्बी एक रेलगाड़ी 45 किमी/घण्टे की गति से चलते हुए 229 मी लम्बे एक पुल को कितने समय में पार कर लेगी?
(a) 30
सेकण्ड (b) 35 सेकण्ड (c) 32 सेकण्ड (d) 40 सेकण्ड (Ans : c)
संकेत: अभीष्ट समय = 171+229/45×5/18=32 सेकण्ड

55. 80.40
» 20 – (–42) का मान होगा
(a) 497.8 (b) 5.786 (c) 947 (d) 8.22 (Ans : d)
संकेत: ? = 80.40 »20 – (–4.2)
= 4.02 + 4.2 = 8.22
56. एक कक्षा में 40 विद्यार्थी हैं। एक दिन 7/10 विद्यार्थी उपस्थित थे। उस दिन अनुपस्थित विद्यार्थियों की संख्या क्या है?
(a) 15 (b) 20 (c) 17 (d) 12 (Ans : d)
संकेत: अनुपस्थित विद्यार्थियों की संख्या = 40 × (1–7/10) = 40×3/10= 12

57.
एक कक्षा में 50 लड़के हैं। उनका औसत वजन 45 किग्रा है। यदि लड़का कक्षा छोड़ता है, तो औसत 100 ग्राम से कम हो जाता है। कक्षा छोड़ने वाले लड़कों का वजन है
(a) 49.9
किग्रा (b) 48.5 किग्रा (c) 50.5 किग्रा (d) 50 किग्रा (Ans : a)
संकेत: वर्ग छोड़ने वाले छात्र का वजन
= 50×45–49×44.9
= 2250–2200.1
= 49.9
किग्रा

58.
कोई धन 10 वर्ष में दोगुना हो जाता है। उसी दर से वह धन कितने वर्ष में तीन गुना हो जाएगा?
(a) 25 (b) 20 (c) 30 (d) 15 (Ans : b)
संकेत: यदि ब्याज की प्रकृति नहीं बताई गई है, तो हम इसे साधारण ब्याज ही मानेंगे। ऐसे में यदि धन 10 वर्ष में दोगुना होता है, तो 20 वर्ष में तीन गुना होगा।

59. 20
सेमी ×10 सेमी की कितनी ईंटों से 25 मी ×16 मी का फर्श फर्श बनाया जा सकता है?
(a) 30000 (b) 20000 (c) 25000 (d) 40000 (Ans : b)
संकेत: ईंटों की संख्या = 2500×1600/20×10= 20000

56.
एक व्यापारी एक वस्तु के अंकित मूल्य पर 14% की छूट देता है। यदि वस्तु का विक्रय मूल्य रु. 645 हो, तो वस्तु का अंकित मूल्य होगा
(a)
रु. 800 (b) रु. 810 (c) रु. 750 (d) रु. 775 (Ans : c)
संकेत: वस्तु का अंकित मूल्य = 100/86×645
= 750

57.
एक रेलगाड़ी 60 किमी/घण्टा की चाल से चलकर 4 घण्टे में जयपुर से दिल्ली पहुँचती है यदि किसकी चाल 80 किमी/घण्टा हो, तो इसे पहुँचने में कितना समय लगेगा?
(a) 2
घण्टे ​30 मिनट (b) 2 घण्टे (c) 3 घण्टे 20 मिनट (d) 3 घण्टे (Ans : d)
संकेत: दिल्ली से जयपुर जाने के क्रम में रेलगाड़ी द्वारा तय की गई दूरी = 60×4= 240 किमी 80 किमी/घण्टे की चाल से यह दूरी तय करने में लगा समय = 240/80
= 3
घण्टे

58.
दो रेलगाड़ियाँ जिनकी लम्बाई क्रमश: 180 मी तथा 220 मी है, एक-दूसरे की विपरीत दिशा में क्रमश: 40 किमी/घण्टा एवं 50 किमी/घण्टा के वेग से दौड़ रही हैं। एक-दूसरे को पार करने में कितना समय लगेगा?
(a) 16
सेकण्ड (b) 17 सेकण्ड (c) 18 सेकण्ड (d) 22 सेकण्ड (Ans : a)
संकेत: कुल लम्बाई 180+200= 400
आपेक्षिक चाल =40+50= 90 किमी/घण्टा
एक-दूसरे को पार करने में लगा समय =3600×400/90000= 16 सेकण्ड

59.
एक स्थान A से दूसरे स्थान B तक एक मोटरसाइकिल की औसत गति 65 किमी/घण्टा है तथा B, से A तक आने में औसत गति 60 किमी/घण्टा है पूरी यात्रा में उसकी औसत गति क्या है?
(a) 60
किमी/घण्टा (b) 72.2 किमी/घण्टा (c) 62.4 किमी/घण्टा (d) 60.8 किमी/घण्टा (Ans : c)
संकेत: औसत चाल = 2×60×65/60+65
= 62.4​
किमी/घण्टे

60. 3
किग्रा चीनी के घोल में 40% चीनी है। इसमें 1 किग्रा पानी मिला दिया जाता है अब उसमें चीनी और पानी किस अनुपात में है?
(a) 3 : 4 (b) 3 : 7 (c) 4 : 7 (d) 5 : 7 (Ans : b)
संकेत: 3 किग्रा घोल में 40% चीनी अर्थात् 1.2 किग्रा चीनी 1 किग्रा पानी मिला देने र पानी का मात्रा
=(3 – 1.2) + 1 = 2.8​
किग्रा
नये घोल में चीनी और पानी का अनुपात
=1.2/2.8=3:7

61.
एक आदमी ने दो रेडियो जिनमें एक को 10% हानि तथा दूसरे को 10% लाभ पर बेचा, तो प्रतिशत हानि क्या होगी?
(a) 1%
हानि (b) 1% ​लाभ (c) 2% हानि (d) 2% लाभ (Ans : a)
संकेत: यदि लाभ तथा हानि का प्रतिशत बराबर हो, तो हमेशा हानि होती है।
हानि प्रतिशत = x2/100 = 10×10/100 = 1%
62. यदि एक रेलगाड़ी की लम्बाई 150 मी है और यह एक खम्भे को 12 सेकण्ड में पार करती है तो किमी/घण्टे में इस रेलगाड़ी की गति कितनी है?
(a) 60 (b) 50 (c) 75 (d) 45 (Ans : d)
संकेत: गति = 150/12×18/5= 45 किमी/घण्टा

63.
चार घण्टियाँ 6, 8, 12 18 सेकण्ड के अन्तराल पर बजती हैं। यदि वे एकसाथ 12 बजे बजना शुरू होती हैं, तो वह न्यूनतम समय क्या हैं, तब वे फिर साथ-साथ बजेंगी?
(a) 1
मिनट और 12 सेकण्ड (b) 1 मिनट और 15 सेकण्ड (c) 1 मिनट और 20 सेकण्ड (d) उपरोक्त में से कोई नहीं (Ans : a)
संकेत: अभीष्ट समय
= (6, 8, 12, 18
का ल.स.) सेकण्ड
= 72
सेकण्ड
= 1
मिनट 12 सेकण्ड बाद बजेगा

64.
पेट्रोल की कीमतें 10% कम हो गई। एक उपभोक्ता पेट्रोल की खपत कितनी बढ़ाए ताकि उसका पेट्रोल पर व्यय नहीं घटे?
(a) 11 1/9% (b) 12 1/3% (c) 10 1/2% (d) 14% (Ans : a)
संकेत: अभीष्ट प्रतिशत
= 10/100 – 10×100
= 100/9 = 11 1/9%

65.
अपनी सामान्य गति का 6/7 चलने पर एक आदमी को 25 मिनट की देरी हो जाती है। उसका सामान्य समय ज्ञात करें।
(a) 1
घण्टा 20 मिनट (b) 2 घण्टा 30 मिनट (c) 3 घण्टे (d) 4 घण्टे 10 मिनट (Ans : b)
संकेत: सामान्य समय = 6/(7 – 6)×25
= 25×6 = 160
मिनट
= 2
घण्टा 30​ मिनट

66.
दो बर्तनों की क्षमता 120 लीटर एवं 56 लीटर है। उस बर्तन की क्षमता क्या होगी जिससे दोनों में भरा तेल पूर्णतया मापा जा सके?
(a) 7850
घन सेमी (b) 9500 घन सेमी (c) 8000 घन सेमी (d) 7500 घन सेमी (Ans : c)
संकेत: 120 लीटर = 120000 घन सेमी
56
लीटर = 56000 घन सेमी
दोनों का म.स. = 8000 घन सेमी

67. (0.125×0.01)
» (0.5×0.005) का मान होगा
(a) 0.510 (b) 0.550 (c) 0.500 (d) 0.050 (Ans : *)
संकेत: ? = (0.125×0.01) » (0.5×0.005)
= 0.125×0.01/0.5×0.005 = 0.5

68.
कोई बस किसी स्थान से दोपहर 12 : 25 बजे निकलती है और गन्तव्य स्थल 10 : 45 प्रात: पहुँचती है। यात्रा का अवधि है
(a) 22
घण्टे 40 मिनट (b) 24 घण्टे 20 मिनट (c) 22 घण्टे 20 मिनट (d) 24 घण्टे 40 मिनट (Ans : c)
संकेत: अगले दिन दोपहर 12 : 25 में 24 घण्टे होंगे। उससे 1 घण्टा 40 मिनट पहले का लिया गया समय = 22 घण्टा 20 मिनट

69. 1
मिनट 12 सेकण्ड, 1 घण्टे का कितना प्रतिशत है?
(a) 2 (b) 12 (c) 10 (d) 20 (Ans : a)
संकेत: अभीष्ट प्रतिशत = 60/60×100
= 6/5×60×100
= 2%

70.
यदि किसी संख्या को 125 से भाग दिया जाता है, तो शेष 25 बचता है। यदि 11 से भाग दिया जाता है, तो शेषफल बचेगा
(a) 4 (b) 3 (c) 25 (d) 20 (Ans : b)
संकेत: अभीष्ट शेषफल =
25
को 11 से भाग देने पर
बचा शेषफल = 3



71. √625/5×√144/3×0.07
का मान होगा
(a) 14 (b) 0.140 (c) 1.40 (d) 140 (Ans : c)
संकेत: ? = 25/5×12/3×0.07 = 5×4×0.04 = 1.4

72.
किसी निश्चित धन पर 2 वर्ष में चक्रवद्धि ब्याज रु. 41 तथा साधारण ब्याज रु. 40 हैं। ब्याज की दर कितनी प्रतिशत होगी?
(a) 5 (b) 6 (c) 8 (d) 4 (Ans : a)
संकेत: दर = (41 – 40) × 100/ 40/2×1
= 1 × 100/20 = 5%

73.
किसी परीक्षा में 38% परीक्षार्थी सामान्य ज्ञान में फेल हुए, 29% परीक्षार्थी गणित में तथा 10% परीक्षार्थी दोनों में फेल हुए, तो दोनों विषयों में कितने प्रतिशत परीक्षार्थी पास होंगे?
(a) 45 (b) 43 (c) 50 (d) 40 (Ans : b)
संकेत: दोनों विषयों में पास परीक्षार्थी
= 100 – [(38 + 29) – 10]
= 100 – (67 – 10) = 43

74.
कोई व्यापारी अपनी खाद्य वस्तु की कीमत को 10% कम करता है, तो खाद्य वस्तु के मूल्य में कितने प्रतिशत वृद्धि करेगा कि उसके खाद्य मूल्य में कोई परिवर्तन न हो?
(a) 9 1/11 (b) 11 1/9 (c) 10 (d)
इनमें से कोई नहीं (Ans : b)
संकेत: अभीष्ट वृद्धि प्रतिशत
= x × 100/(100 – x)
= 10 × 100/90 = 11 1/9%

75.
यदि का अर्थ × हो, × का अर्थ + हो, + का अर्थ » हो तथा » का अर्थ हो, तो 40 × 12 + 3 – 60 » 60=?
(a) 482.9 (b) 16 (c) 44 (d)
इनमें से कोई नहीं (Ans : )
संकेत: प्रश्नानुसार, चिन्ह परिवर्तन करने पर,
40 × 12 + 3 – 6
» 60
= 40 + 12
» 3 × 6 – 60
= 40 + 4 × 6 – 60 = 64 – 60 = 4

76.
प्रथम दस सम संख्याओं का औसत क्या होगा?
(a) 10 (b) 12.5 (c) 9 (d) 11 (Ans : d)
संकेत: अभीष्ट औसत = n(n + 1)/n
= 10 × 11/10 = 11

77. A
तथा B किसी कार्य को 16 दिनों में पूरा करते हैं, जबकि A अकेला उसी कार्य को 24 दिनों में पूरा करता है। अकेला B उस कार्य को कितने दिनों में पूरा करेगा?
(a) 56 (b) 48 (c) 36 (d) 64 (Ans : b)
संकेत: अभीष्ट समय
= 16 × 24/24 – 16 = 16 × 24/8 = 48
दिन

78. 10
और 40 के बीच अभाज्य पूर्णांकों की संख्या कितनी है?
(a)
पाँच (b) छ: (c) नौ (d) आठ (Ans : d)
संकेत: 10 और 40 के बीच निम्न​लिखित आठ अभाज्य पूर्णांक हैं
11, 13, 17, 19, 23, 29, 31, 37

79.
एक फुटबॉल टूर्नामेण्ट में, 7 ​विभिन्न टीमों के लिए 87 खिलाड़ी हैं। प्रत्येक टीम में कम-से-कम 12 खिलाड़ी हैं। प्रत्येक टीम में कम-से-कम 12 खिलाड़ी हैं। किसी एक टीम के लिए सबसे बड़ी सम्भव संख्या कौन-सी है?
(a) 13 (b) 14 (c) 15 (d) 21 (Ans : c)
संकेत: सभी टीम में न्यूनतम खिलाड़ियों की संख्या = 12 × 7 = 84, शेष 3 खिलाड़ी यदि किसी एक ही टीम में दे दिए जाऐं, तो उससे टीम में खिलाड़ियों की संख्या (जो अधिकतम सम्भव संख्या होगी) है।

80.
निम्नलिखित संख्याओं में से कौन-सी विषम संख्या है?
43,26,50,37,17,82
(a) 26 (b) 50 (c) 43 (d) 82 (Ans : b)
संकेत: अन्य सभी संख्याएँ या तो अभाज्य संख्या हैं या फिर 2 से भाग देने पर अभाज्य संख्या हो जाती है, परन्तु संख्या 50 में ऐसा नहीं है।

81.
एक लड़का तीन सिक्के उछालता है कम-से-कम एक चित्त (हेड) आने की सम्भावना है-
(a) 1/3 (b) 1/2 (c) 1/8 (d) 7/8 (Ans : c)
संकेत: अभीष्ट प्रायिकता = (1/2)n = (1/2)3 = 1/8

82.
तीन लड़कें और तीन लड़कियों के एक समूह से एक लड़का और एक लड़की खेल के लिए चुने जाते हैं। कितने सम्भावित तरह से चुनाव किया जा सकता है?
(a) 8 (b) 6 (c) 3 (d) 9 (Ans : d)
संकेत: अभीष्ट सम्भाविता = 3C1 × 3C1 = 3 × 3 = 9

83.
एक 5 मी लम्बे और 4 मी चोड़े टैंक में पानी भरा है, जिसकी गहराई 2 मी है। टैंक में पानी की मात्रा है
(a) 40
घन मी (b) 38.28 घन मी (c) 38 घन मी (d) 35 घन मी (Ans : a)
संकेत: टैंक में पानी का मात्रा
=
टैंक का आयतन
=
लम्बाई × चौड़ाई × ऊँचाई
= 5 × 4 × 2 = 40
घन मी

84.
एक लकड़ी के टुकड़े की माप 30 सेमी×24 सेमी×18 सेमी है। इसमें ऐसे घन काटने हैं जिनके सिरे 6 सेमी हों, तो उन घनों की संख्या क्या होगी?
(a) 60 (b) 55 (c) 54 (d) 75 (Ans : a)
संकेत: घनों की संख्या = 30×24×18/6×6×6 = 60

85. 5%
की दर से 3 महीने के लिए निवेश किए गए कितने मूलधन पर साधारण ब्याज रु. 25 बन जाएगा?
(a)
रु. 1800 (b) रु. 1850 (c) रु. 1900 (d) रु. 2000 (Ans : d)
संकेत: मूलधन = ब्याज×100/समय×दर
= 25×100/ 3/12×5
= 25×100×12/3×5 =
रु. 2000

86.
निम्न में से कौन-सी अभाज्य संख्या है?
(a) 33 (b) 81 (c) 93 (d) 97 (Ans : d)
संकेत: चूँकि संख्या 97 केवल 1 एवं स्वयं से विभाजित है। अत: यह एक अभाज्य संख्या है।

87. 2.31×0.019
को सरल कीजिए।
(a) 0.14389 (b) 0.4389 (c) 0.04389 (d) 0.44389 (Ans : c)
संकेत: ? = 2.31×0.019=0.04389

88.
एक कक्षा के 16 लड़कों का औसत भार 50.25 किग्रा है तथा शेष 8 लड़कों का औसत भार 45.15 किग्रा है। कक्षा के सभी लड़कों का औसत भार कितना है?
(a) 38.55
किग्रा (b) 48 किग्रा (c) 48.55 किग्रा (d) इनमें से कोई नहीं (Ans : c)
संकेत: अभीष्ट औसत
= 16×50.25+8×45.15/24
=804+361.2/24 = 1165.2/24
48.55
किग्रा

89. 52.416
» 18.72 + 628 का मान है
(a) 2.09664 (b) 8.36 (c) 9.08 (d) 9.80 (Ans : c)
संकेत: ? = 52.416/18.72+ 6.28=2.8 + 6.28 = 9.08

90. 0.000033
» 0.11 का मान है
(a) 0.003 (b) 0.03 (c) 0.0003 (d) 0.3 (Ans : c)
संकेत: ? = 0.000033/0.11 = 0.0003

91.
एक कार की गति 36 किमी/घण्टा है। इसे मी/से में व्यंजित कीजिए।
(a) 20
मी/से (b) 15 मी/से (c) 10 मी/से (d) 25 मी/से (Ans : c)
संकेत: 36 किमी/घण्टा = 36 × 1000/60×60 = 10 मी/से 

92.
निम्न में विषम को ज्ञात कीजिए।
16, 25, 36, 72, 144, 196, 225
(a) 36 (b) 72 (c) 196 (d) 225 (Ans : b)
संकेत: शेष सभी किसी-न-किसी संख्या के वर्ग अवश्य हैं, पर 72 ​ऐसी संख्या नहीं है।

93.
एक विद्यालय में 850 छात्र हैं। इनमें 44% मुस्लिम, 28% हिन्दू, 10% सिख और शेष अन्य समुदायों के हैं, तो अन्य समुदायों की संख्या में कितने छात्र हैं?
(a) 173 (b) 143 (c) 153 (d) 163 (Ans : c)
संकेत: अन्य समुदायों के छात्रों का प्रतिशत
= 100 – (44+28+10)
= 100 – 82 = 18
अन्य समुदायों के छात्रों की संख्या
= 850 × 18/100 = 153

94. 115 2/3 – 13 1/7 + 22 1/5
का योग..... होगा।
(a) 105 71/124 (b) 124 76/105 (c) 142 76/105 (d) 105 92/105 (Ans : b)
संकेत: 115 2/3 – 13 1/7 + 22 1/5
= (115 – 13 + 22) + (2/3 – 1/7 + 1/5) = 124 76/105

95.
एक मेज जिसकी कीमत रु. 750 थी, 4% हानि पर बेची गई। उसका विक्रय मूल्य क्या था?
(a)
रु. 746 (b) रु. 730 (c) रु. 780 (d) रु. 720 (Ans : )
संकेत: अभीष्ट विक्रय मूल्य
= 750 × (100 – 4)/100
= 750 × 96/100 =
रु. 720

96.
एक कक्षा में 15 लड़कों की औसत आयु 11 वर्ष है। यदि 9 वर्ष के 5 लड़के कक्षा में और सम्मिलित हो जाएँ, तो अब उनकी औसत आयु होगी
(a) 20
वर्ष (b) 10 वर्ष (c) 10.5 वर्ष (d) 10.33 वर्ष (Ans : c)
संकेत: अभीष्ट औसत आयु
= 15×11+5×9/(15+5)
= 165+45/20 = 10.5
वर्ष

97.
एक मकान की कीमत रु. 40000 है और उसमें रखे सामान की रु. 15000 मकान और उसमें रखी वस्तुओं को अग्नि के विरुद्ध, उसके मूल्य के 80% पर बीमा कराने में कितना प्रीमियम प्रतिवर्ष देना होगा यदि प्रीमियम 7.5% है?
(a)
रु. 3300 (b) रु. 2300 (c) रु. 5425 (d) रु. 3425 (Ans : a)
संकेत: अभीष्ट प्रीमियम
= (4000+15000)×80/100 × 7.5/100
=
रु. 3300

98.
वह बड़ी-से-बड़ी संख्या ज्ञात करें जिसको 1050, 1250 और 1650 में भाग देने पर क्रमश: 43, 31 तथा 7 शेष बचे।
(a) 63 (b) 53 (c) 73 (d) 59 (Ans : b)
संकेत: 1050 – 43 = 1007
1250 – 31 = 1219
1650 – 7 = 1643
अभीष्ट संख्या = 1007, 1219 और 1643 का म.स. = 53

99.
एक टेलीविजन तथा फ्रीज में से प्रत्येक को रु. 12000 में बेचा गया। यदि टेलीविजन को उसके लागत मूल्य के 20% लाभ पर बेचा गया हो, तो पूरे सौदे में कुल कितना लाभ या हानि हुई?
(a)
न लाभ न हानि (b) रु. 1000 की हानि (c) रु. 1000 का लाभ (d) रु. 1200 की हानि (Ans : b)
संकेत: ऐसे प्रश्नों में सदैव हानि होती है।
कुल हानि = 2×12000/(100/20)2 – 1
= 24000/25 – 1 = 24000/24 =
रु. 1000

100. 1000
से कम कितने 11 के धनात्मक पूर्णांक गुणज ऐसे है, जिनके वर्गमूल पूर्ण संख्याएँ है?
(a)
दो (b) चार (c) आठ (d) पाँच
संकेत: 11 के धनात्मक पूर्णांक गुणन, जिनके वर्गमूल पूर्ण संख्याएँ हैं, केवल दो 121 484 है। 11 एक अभाज्य संख्या है।?
अत: गुणनखण्ड 1 11 ही होंगें।

276 comments:

  1. यदि m : n = 3 : 2 तब (4m + 5n) : (4m – 5n) किसके बराबर होगा

    ReplyDelete
  2. यदि ABC मैं हो तो <90 ,<30 तथा c=20 cm तब भुजा b का मान क्या होगा?

    ReplyDelete
  3. एक परीछा में A ,B से 10 % अंक कम प्राप्त करता है और B ,C से 10% अंक कम प्राप्त करता है ,यदि A कुल 810 अंक प्राप्त करता है तो C द्वारा प्राप्तांक अंक क्या होगा ।

    इसका हल भेजिए

    ReplyDelete
  4. एक दुकानदार ने 10 रुपये में कोई वस्तु खरीदी और फिर वही वस्तु 10 रुपये में किसी दूसरे व्यक्ति को बेच दी तो उस सौदे में दुकानदार को कितने प्रतिशत लाभ या हानि होगी।

    कृपया जल्दी जवाब दें ।

    ReplyDelete
  5. x के कितने मान होंगे | यदि संख्या 78765x4 , 12 विभाज्य हो

    ReplyDelete
  6. A,B से बलता है कि तुम मुझे 10 संतरे देदो तो मेरे पास B से दोगुने संतरे हो जायेगे। B, A से बोलता है कि तुम मुझे 10 संतरे देदो तो मेरे पास A के बराबर हो जायेगे। A, B के पास कितने संतरे थे?

    ReplyDelete
    Replies
    1. एक दुकानदार किसी वस्तु को 3 बटा 5 15% लाभ पर बेचता है शेष सामान को कितने लाभ पर बेच की उस 20% का लाभ हो

      Delete
  7. एक कक्षा में 80 विद्यार्थी है जिसमें से 20 लड़के है कक्षा में लड़को का प्रतिशत ज्ञात करे

    ReplyDelete
  8. तीन संख्याओं में पहली संख्या दूसरी की दोगुनी है और दूसरी संख्या तीसरी की तिगुनी है।यदि उन तीनों का औसत 20 हो तो सबसे बड़ी और सबसे छोटी संख्या का योगफल कितना होगा

    ReplyDelete
  9. A can complete a task by B, in less than 5 days. If both can do the same work in 100/9 days, then alone B will do the same work in the next few days.

    ReplyDelete
  10. दो विधार्थी किसी परीक्षा में बैठे इनमें से एक ने दूसरे से 9 अंक प्राप्त किये तथा उसके प्राप्तांक दोनों के योग 56% के बराबर थें उनके द्वारा प्राप्त किये गये अंक है

    ReplyDelete
    Replies
    1. एक ने दूसरे से 9 अंक अधिक प्राप्त किये

      Delete
  11. 225 मे किससे गुणा करे कि सिफ 1या0 हो

    ReplyDelete
  12. किसी संख्या को 299 से भाग देने पर शेषफल 63 आता है। तो 29 से भाग देने पर शेषफल कितना आएगा।
    विस्तार से बताना sir।

    ReplyDelete
    Replies
    1. हल;,मान लिया वह संख्या =x
      ;,×÷299=63
      ;,×=299×63
      ;,x=18837
      ;,18837÷29
      =649.5517241379ans

      Delete
    2. कितने सैकरे वार्षिक व्याज की दर से कोई धन 20 वर्ष मे अपने से दुना हो जाय ।?

      Delete
  13. यदि 10 संख्याओ का माध्य 20 है तो प्रत्येक संख्या में 2 घटाने पर नया माध्य क्या होगा?

    ReplyDelete
  14. Yaadi kissi sanhkya ka 2/3 BHAAG 96 HAIN TO USS SANHKYA KA 3/4 BHAAG KISKE BARABAR HAIN

    ReplyDelete
  15. _100and+100 k beach ketnay purnakk Aatay h please ans me

    ReplyDelete
  16. Ques. 4+4-15 का 1/4-17/4 का मान है?

    ReplyDelete
    Replies
    1. options:- (अ) 1 (ब)0
      (स)4 (द)17/4

      Delete
    2. options:- (अ) 1 (ब)0
      (स)4 (द)17/4

      Delete
    3. एसी कौन सी सख्या है जो 7 9 11 से भाग देने पर 1 2 3 सेश बचे

      Delete
  17. 12 और 20/3 का लघुतम कैसे निकालेंगे??

    ReplyDelete
  18. 25 se 100 k beech 5 se vibhajya sankgyayon ka total kya hoga?

    ReplyDelete
  19. 200% BRadhi Kr dene PR 35 barabr h

    ReplyDelete
  20. 40 se 400 ke bech 2 se vibhajaye kull kitni sankhya hai agar 40 aur 400 bhi samilt ho

    ReplyDelete
  21. एक परीक्षा मैं उतीर्ण होने के लिए 45% अंक प्राप्त करने पड़ते है राम ने 30% अंक प्राप्त किये तथा वह 60 अंकों से अनुतीर्ण घोषित कर दिया गया तो कुल पूर्णाक कितना था

    ReplyDelete
    Replies
    1. X*45%=X*30%+60
      9x/20=3x/10+60
      3x/20=60
      X=400

      Delete
  22. 0 और 1 से बनी ऐसी कौन सी संख्या जो 250 से पूर्णतया विभक्त होती है

    ReplyDelete
  23. Karke to nahi dekhe but half se sahi honge

    ReplyDelete
  24. वह कोनसी संख्या होगी जिसमे 6 का भाग देने पर 5 बचता हो 5 का भाग देने पर 4 बचता हो 4 का भाग देने पर 3 बचता हो 3 का भाग देने पर 2 बचता हो 2 का भाग देने पर 1 बचता हो

    ReplyDelete
  25. 3 में से 9 - शेष बचे 1

    ReplyDelete
  26. 3 में से 9 - शेष बचे 1

    ReplyDelete
  27. Sir 60.8 ka wargmul kaise nikale theury batana sir please send me

    ReplyDelete
  28. In the school 4/7 of the students are boys.if there are 210 girls that how many are boys in the school

    ReplyDelete
  29. (A)280 (B)210 (C)110 (D)555

    Koi hai jo bata de es question ko

    ReplyDelete
  30. Ye question IAS me puchha gaya tha

    ReplyDelete
  31. Kisi dhan me uska 1/7 bhag jodne par yog 32 rupya ho jata hai dhan gyat Karo

    ReplyDelete
  32. 1000 पर 115% की छूट तथा उसी धनराशि पर दो लगातार 30% और 10% की छूट के मध्य कितने का अन्तर है ?

    ReplyDelete
  33. प्रशन:यदि x=5k+2 है जहाँ x और K प्राकृतिक संख्या हैं तो निम्न में से कौनसा 5 से विभाजित किए जाने पर 4 शेष छोडेगा ?

    ReplyDelete
  34. 2 धन संख्याओं का अंतर 72 है और उनमें से एक को दूसरे से भाग करने पर भागफल 4 है संख्याएं ज्ञात करें

    ReplyDelete
  35. किसी संख्या में 12 से भाग देने पर शेषफल 11 बचता है तो उससे दुगनी संख्या में 6 से भाग देने पर शेषफल क्या बचेगा

    ReplyDelete
  36. ह छोटी से छोटी संख्या बताओ जो 28 ,32 , 48 से भाग देने पर क्रमशः 24 , 4 , और 20 शेष रहे।

    ReplyDelete
  37. ह छोटी से छोटी संख्या बताओ जो 28 ,32 , 48 से भाग देने पर क्रमशः 24 , 4 , और 20 शेष रहे।

    ReplyDelete
  38. 33 आदमी किसी कार्य को 23 दिन में पूरा करते हैं 43 आदमी काम पर लगा दे गए परंतु प्रत्येक दिन हारे गीत काम छोड़ दे रहा है तो कम कितने दिन में पूरा होगा

    ReplyDelete
  39. किसी परीक्षा में पास होने वालों की संख्या का फेल होने वालों की संख्या से अनुपात 25: 4 था यदि पांच और अधिक ने परीक्षा दी होती तथा फेल होने वालों की संख्या 2 कम होती, तो यह अनुपात 22: 3 होता परीक्षा में बैठने वालों की संख्या है?

    ReplyDelete
  40. A number comes in the middle of 10 and 100 and the sum of digits is 7 times higher. If 18 of this is reduced, then in the opposite order, come know the number.

    ReplyDelete
  41. किसी संख्या का 3/4 भाग उसी संख्या के 30 से 36 अधिक है तो वह संख्या क्या होगी please solve

    ReplyDelete
  42. किसी भिन्न के अंश में 1 जोड़ने पर 1/3 प्राप्त होता है इसके हर में 4 जोड़ने पर 1/4 प्राप्त होता है भिन्न निकले ?

    ReplyDelete
  43. किसी भिन्न के अंश में 1 जोड़ने पर 1/3 प्राप्त होता है इसके हर में 4 जोड़ने पर 1/4 प्राप्त होता है भिन्न निकले ?

    ReplyDelete
  44. 6000 और 8000 के बीच की कितनी संख्या 1 2 3 4 6 और 8 के अंकों se बना सकती हैं जबकि किसी अंक कीpunrabrit ना हो

    ReplyDelete
  45. Kisi sankhya ka aadha dusri sankhya k 0.07 ke barabar h to dono ka anupat kya hoga

    ReplyDelete
  46. 99 m asa kya add kr do to uska yogdan 100 ho jaye

    ReplyDelete
  47. Vah sabse chhoti sankhya gyat Karen jisme 20 add Karne per 1 se 10 tak ki sabhi sankhya se vibhajit ho jaaye

    ReplyDelete
  48. कक्षा 10 की औसत आयु कक्षा 9 की तुलना में 20% अधिक है और कक्षा 10 में छात्रों की संख्या कक्षा 9 के 80% है। यदि दोनों वर्ग के सभी छात्रों की औसत आयु है 9.8 तो कक्षा 10 की औसत आयु क्या है?

    ReplyDelete
  49. एक कार्य पूरा करने में a को b से दुगुना और c से तीन गुना समय लगता है एक साथ काम करके वो ईस काम को 2 दिन में पूरा कर सकते हैं तो b अकेले कितने दिन में काम करेगा।

    ReplyDelete
  50. दी गयी पेट्रन को जारी रखते हुए
    3,12,27,48,75,108,? Next क्या हुई btaiyo ji

    ReplyDelete
  51. इस सीरीज का अगला अंक क्या है 200 400 1200…..........

    ReplyDelete
  52. किसी स्कूल में980छात्र है।लड़को की संख्या लड़कियों से120 ज्यादा है।लड़को की संख्या क्या होगी।

    ReplyDelete
  53. 10,12,16,20,P, 26का माध्य 17 है P का मान क्या होगा

    ReplyDelete
  54. 10,12,16,20,P, 26का माध्य 17 है P का मान क्या होगा

    ReplyDelete
  55. *वह छोटी से छोटी संख्या क्या होगी जिसे*
    3,5,6,8,12
    *से भाग देने पर प्रत्येक दशा में 2 शेष बचे लेकिन 13 से पूर्णतया विभक्त हो?*

    इस प्रश्न को हल करने का प्रयास कीजिये।

    ReplyDelete
    Replies
    1. Ans 362. Lcm of 3,5,6,8,12=120k+2, now put k=3 ,3×120+2=362 ans=362

      Delete
  56. Char anko ki Choti Se choti sankhya Bataye Jo 2 3 4 5 6 7 se puri tarah bhajy ho

    ReplyDelete
  57. 700 ko aise 2 bhag me baatiye ki ek bhag ka 40% dusare bhag ke 60% se 80 adhik ho .

    ReplyDelete
  58. 7/12 5/16 YOGY BRABAR HOTA HAI

    ReplyDelete
  59. यदि n एक पूर्णांक हो, तो (n3 - n) निम्नलिखित में से किस संख्या से सदैव विभाजित होगा?

    ReplyDelete
  60. चार अंको की वह छोटी से छोटी संख्या कौन सी है जिसमें 15 18 और 15 से भाग देने पर प्रत्येक दशा में 7 शेष बचे .

    ReplyDelete
  61. Good evening sir
    Yadi750 RS Ko 3:2 ke anupat me bibhajit Kiya jata hai to BDA bhag Kaun sa hoga

    ReplyDelete
  62. Good noon sir
    4+4-15 ka 1/4-17/4 ka Maan kya hoga

    ReplyDelete
  63. जनसंख्या की वार्षिक वृद्धि की दर 5% है। यदि किसी शहर की वर्तमान जनसंख्या 140000 हो, तो तीन वर्ष के बाद उस शहर की जनसंख्या लगभग कितनी हो जाएगी?

    ReplyDelete
  64. Replies
    1. 3/7का वर्गमूल दशमलव के बाद तीन स्‍थानो तक निकालिए꫰

      Delete
  65. 5:8::15:? To ? Ka naan gyat kare

    ReplyDelete
  66. 100 aur 1000 ke madhya aisi kitni sankhya hai jo 11 se vibhajit hai

    ReplyDelete
  67. n is an integer divided by 4 which is 3 remaining, divided by 2n digit 4, what will be the remainder isko Koi solve krdo

    ReplyDelete
  68. 400 ka total purnak aur 100 Question h ek student 50 sahi aur 50 galt krta h Que to parichha m kitne no mile
    Ans btao

    ReplyDelete
  69. दो संख्याओं में से 7:00 अनुपात 5:00 का अनुपात है छोटी संख्या में 24 जोड़ दिया जाता है अब उनमें से 7:00 अनुपात 6:00 का अनुपात हो जाता है प्रारंभिक संख्याओं का योगफल क्या होगा

    ReplyDelete
  70. मंगल एक संख्या सोचता है उसमें घटाकर 8 से गुना करता है अब जो परिणाम मिलता है वह सोची गई संख्या का तिगुना है वह सोची गई संख्या ज्ञात करें

    ReplyDelete
  71. 40 gotiyon ko 9 khano mein rakho pratyek khane mein goti visham sakhya mein aaye.

    ReplyDelete
  72. 1050₹ को p, q, r, के बीच बाटा गया है यदि p का भाग q और r के संयुक्त भाग का 2/5 हो तो p को प्राप्त होगा

    ReplyDelete
  73. इसका हल भेजिए

    ReplyDelete

  74. सबसे बड़ी 6 अंकों की संख्या क्या है जो कि 20 और साथ ही 30 से विभाज्य है।

    ReplyDelete
  75. संख्या 4000 के कितने गुणक सही वर्ग हैं

    ReplyDelete
  76. संख्या 4000 के कितने गुणक सही वर्ग हैं

    ReplyDelete
  77. 800और 900 के बीच वह कौन सी संख्या है जो 13 और 17 से पूरी तरह विभाजित होगा।

    ReplyDelete
  78. Kis ko 5,7,9 se divide karne pr 1,2,3 shesh bachega

    ReplyDelete
  79. 56 ko do bhago me bate jie phle bhag ka 3 guna dusre bhag ke 1/3 se 48 jyada ho

    ReplyDelete
  80. एक संख्या को जब तिगुनी करते हैं तो वर्ग संख्या हो जाती हैं और जब उसे भाग देते हैं तो भी वह एक वर्ग संख्या हो जाती है वह संख्या क्या हो सकती है

    Please solve

    ReplyDelete
  81. इसका हल भेजिए

    ReplyDelete
  82. n संख्याओं का औसत x है l यदि पहली संख्या में 1 जोड़े और इसी प्रकार दूसरी संख्या में 2 और तीसरी संख्या में 3 जोड़े और इस प्रकार आगे भी तो उनका औसत y हो जाता है तो x-y का मान क्या होगा?

    ReplyDelete
  83. किसी धन का एक्स %45 है वह धन बताओ

    ReplyDelete
  84. sir g que no. 21 fir ka slove detail se btaye

    ReplyDelete
  85. ek kurshi 144rs me bechne par ek vykti ko 4% ki haani hoti hai 10%labh prapta karne ke liye use kurshi ko kitne rupay me bechna chahiye hal sahit batana sir

    ReplyDelete
  86. किसी संख्या के 20% में 20 जोड़ने पर वही संख्या आती है तो संख्या है

    ReplyDelete
  87. विद्यालय में लड़कों की संख्या लड़कियों की संख्या का 12/7 गुना है तो बताएं कि विद्यालय में लड़कों तथा लड़कियों की संख्या का अनुपात क्या है

    ReplyDelete
  88. 100 tak ke sabhi on market sankhyao ka yogfal gyat kijiye jo 3 se puri vibhajit huti hu

    ReplyDelete
  89. जब एक संख्या को 171 से भाग दिया जाता है तो शेषफल 40 देता है यदि उस संख्या को 19 से भाग दिया जाए तो शेषफल क्या होगा

    ReplyDelete
  90. Mohan or sohan ka mojuda Age ka anupat 4:5hai 12year ke bad yah anupat 5:6 ho jayega ab se 6 Year bad sohan ka ki Age ky hoga

    ReplyDelete
  91. 50 में क्या जोडने पर 25 आयगे

    ReplyDelete
  92. पूर्णाक n का मान ज्ञात करे ताकि n/112,1/7 से कम किन्तु 1/8 से अधिक हो

    ReplyDelete
  93. एक दुर्ग सेना के लिए एक निश्चित दिन का रसद था। 10 दिन के बाद आदमियों का 1/5 भाग चला गया। शेष के लिए रसद उतने दिन ही चल पाएगी जितनी पहले। तो अवधि क्या थी?

    ReplyDelete
  94. एक संख्या में 7/5 के बजाय 5/7 से गुणा हो गया ।इस गणना मे कितने प्रतिशत ग़लती हुई ?

    ReplyDelete
  95. 40 kg ka ek pathar hai jise 4 bhag me batna hai jo 1 se 40 tak vet ho sake

    ReplyDelete
  96. 6500 रूपए को कुछ व्यक्तियों में सामान रूप से वितरित किया गया। यदि 15 व्यक्ति और अधिक होते तो प्रत्येक व्यक्ति को 30 रुपये कम मिलते । व्यक्तियों की वास्तविक संख्या ज्ञात कीजिये

    ReplyDelete
  97. किसी संख्या को 65 से भाग देने पर शेषफल 19 बचता है इस संख्या के वर्ग को 18 wa 13 से भाग दिया जाए तो शेष क्या बचेगा

    ReplyDelete
  98. 1000और2000 के बीच उन सभी संख्याओं का जोड़ निकालें जिसमें 123से पूरा पूरा भाग लग जाता है

    ReplyDelete
  99. 85 or 88 m se Kon si sankhiya bhajya h

    ReplyDelete
  100. A तथा B मिलकर एक कार्य को 8 दिन में समाप्त कर सकते हैं जबकि B तथा C इसे 12 दिन में और C ' तथा A इसे । 15 दिन में समाप्त कर सकते हैं . C अकेला इसे कितने दिन में समाप्त please help me

    ReplyDelete
  101. एक जोड़ी बैल का प्रयोग का कुल खर्च प्रति घंटा ज्ञात करो यदि उनकी कीमत 2000 रुपया है आयु 10 वर्ष है 2000 घंटे प्रति वर्ष उनका प्रयोग होता है?

    ReplyDelete
  102. 10 संख्याओं का माध्य 58 है यदि इसमें से एक संख्या 40 है तो शेष 9 संख्याओं का माध्य क्या होगा

    ReplyDelete
  103. 9 and 7 Dono ka ek ubhayanisth gunaj sankhya a hai yah sankhya 1200 1300 ke bich Mein Hai sankhya a kya hai

    ReplyDelete
  104. 75 se 79 tak ki sbhi parkirti sankhya ka yog kya hoga

    ReplyDelete
  105. 4931मे कौन सी संख्या जोड दे कि संख्या पूण वर्ग वन जाय

    ReplyDelete
  106. किन्ही 4 संख्याओ मे कौन सी संख्या बड़ी है। कैसे पता करे??

    ReplyDelete
  107. 3 वर्ष पहले राज की आयु उसके बेटे तथा बेटी की वर्तमान आयू के योग के बराबर है 3 वर्ष बाद उसके बेटे तथा बेटी की आयू का अनुपात 12:13 है यदि राज की पत्नी उससे 5 वर्ष छोटी है तथा उसकी वर्तमान आयू बेटी की वर्तमान आयू की दो गुनी है तो बेटे की वर्तमान आयु ज्ञात करे

    ReplyDelete
  108. 594 मौबाइल किसी कक्षा के छात्रों को बराबर-बराबर संख्या में कितने तरीकों से बांटे जा सकते हैं? Answer plz

    ReplyDelete
  109. 594 मौबाइल किसी कक्षा के छात्रों को बराबर-बराबर संख्या में कितने तरीकों से बांटे जा सकते हैं? Plz reply

    ReplyDelete
  110. 3 संख्या का मध्यमान 33 और डेटा की रेंज 29 है बीच वाली संख्या अन्य दो संख्याओ के योग से 27 कम है।इन तीन संख्याओं में सबसे बड़ी संख्या क्या होगी?

    ReplyDelete
  111. 16 आदमी एक काम को 48 दिन में पूरा करता है जबकि 48 बच्चे उसी काम को 16 दिन में करते हैं 12 आदमियों ने काम करना शुरू किया और 4 दिनों के बाद 12 बच्चे उनके साथ आ गए तब से इस काम को वे मिलाकर कितने दिनों में पूरा करेगा

    ReplyDelete
  112. 16 आदमी एक काम को 48 दिन में पूरा करता है जबकि 48 बच्चे उसी काम को 16 दिन में करते हैं 12 आदमियों ने काम करना शुरू किया और 4 दिनों के बाद 12 बच्चे उनके साथ आ गए तब शेष इस काम को वे मिलाकर कितने दिनों में पूरा करेगा

    ReplyDelete
  113. Vah sabse badi sankhaya gyat kijiy jisase 84 aur 105 me pura pura bhag lag jata hai iska answer bataiy sir

    ReplyDelete
  114. Vah sabse badi sankhaya gyat kijiy jisase 84 aur 105 me pura pura bhag lag jata hai iska answer bataiy sir

    ReplyDelete
  115. Pravin ne 420 me se 1/4 bhag kharch ker liya to kitna bacha?

    ReplyDelete
  116. 41rupay Ka 1/7 bhag kese nikal skte h?

    ReplyDelete
  117. 700 रुपये घण्टे के हिसाब से 18 मिनट के कितने रुपये होंगे

    ReplyDelete
  118. कोई संख्या जिसमें 16 जोड़ा जाए तो वह अपने आप की 116*2/3 बं जाती है तो वह संख्या है

    ReplyDelete
  119. 200 Tak mein aisi kitni sankhya hai jisme in 2
    aur 3 dono se bhag lag jaaye

    ReplyDelete
  120. यदि एक संख्या को उसी के 3/4 से घटाया जाय तो (-130)मूल्य प्राप्त होता है वह संख्या ज्ञात कीजिए।

    ReplyDelete
  121. When 0 is subtracted from 135 the difference is?

    ReplyDelete
  122. ek sankhya apne aadhe sankhaya se guna karta hai aur usme 32 jodne pe wah 130 ho jata hai to wah sankhaya gyat kariye.

    ReplyDelete
  123. Ramesh ne apni sampatti Ka 1 by 3 Bhag apni Patni ko aur Shesh ka to battery Bhag Apne Putra ko de diya yadi ab uske paas 18000 rupay says Rahe to gyat Karogi Ramesh ki sampatti ka kul mulya Kitna tha

    ReplyDelete
  124. 4:है जबज 100 लड़किया स्कूल छोड देती है तो अनुपात क्रमश :6:7 हो जाता है तो स्कूल मे लडको की संख्या बताओ
    हल करो

    ReplyDelete
  125. 300 को किस छोटी से छोटी संख्या से गुना किया जाए की वह पूर्ण थे घण सख्या बन जाय

    ReplyDelete
  126. 24 61 49
    56 94 66
    32 ( ) 61 ky aayega

    ReplyDelete
  127. x संख्याओं की औसत 48 है यदि 5/6 संख्याओं को प्रत्येक में 51 की वर्दी करते हैं और शेष में से प्रत्येक में 71 की कमी हुई हैं तो नई औसत क्या है।

    ReplyDelete
  128. दो नंबर में से एक दूसरे से 3 है यदि उनकी राशि 124 है तो नंबर मिले

    ReplyDelete
  129. दो नंबर में से एक दूसरे से भिन्न है यदि उनकी राशि 124 है तो नंबर मिले

    ReplyDelete
  130. यदि 7 लड़के 7 दिन में 7 किलोमीटर चलते हैं तो 4 लड़कों को 71 किलोमीटर चलने में कितना समय लगेगा

    ReplyDelete
  131. 3,0,1,2 से बनने वाली सबसे बड़ी और सबसे छोटी संख्याओ का अंतर ज्ञात करो

    ReplyDelete
  132. एक निश्चित राशि को 6:5 अनुपात में 2 भागों में विभाजित किया जाता है प्रथम भाग Rs 90 है तो कुल राशि बताएं.

    ReplyDelete
  133. kisi sankhya ka 4/5wa bhaag 64 hai to uska aadha kya hoga

    ReplyDelete
  134. एक संख्या का 13% उसी संख्या के 5% से 16 ज्यादा है तो वह संख्या क्या होगी
    Solve Karke bataiye sar

    ReplyDelete
  135. एक संख्या का 13% उसी संख्या के 5% से 16 ज्यादा है तो वह संख्या क्या होगी

    ReplyDelete
  136. 17₹ को ऐसे तीन लोगों में बाँटिये की पहले को आधा (1/2) मिले, दूसरे को 1/3 मिले और तीसरे को 1/9 भाग मिले।

    ReplyDelete
  137. Yadi kisi number ka4/5 us number ke 65% se 60 adhik hai to number kya hoga

    ReplyDelete
  138. Agar90 paket₹10 ke तो 10 paket कितने रुपए की hoge

    ReplyDelete
  139. 12 का 0.2% किस संख्या का होगा

    ReplyDelete
  140. एक वस्तु को एक निश्चित मूल्य पर बेचने पर 15% का लाभ होता है तो उसे दुगनी मूल्य पर बेचने पर कितने पर्सेंट का लाभ होगा

    ReplyDelete
  141. 100 से 150 सहित के बीच तथा इन दोनों के बीच ना ही 3 से ना ही 5 से विभाजित होने वाली संख्या कीतनी होगी? Sir plz

    ReplyDelete
  142. 7 लड़के 7 दिन में 7 किलोमीटर चलते हैं तो 4 लड़कों को 74 किलोमीटर चलने में कितने दिन लगेंगे

    ReplyDelete
  143. 7 लड़के 7 दिन में 7 किलोमीटर चलते हैं तो 4 लड़कों को 74 किलोमीटर चलने में कितने दिन लगेंगे

    ReplyDelete
  144. 10 सही 3 बेटा 5

    ReplyDelete
  145. यदि विक्रय मूल्य 5 गुना कर दिया जाए तो लाभ 700 प्रतिशत बढ़ जाता है तो प्रारंभिक लाभ कितने प्रतिशत था

    ReplyDelete
  146. 1000 glass purchase karne ke baad 100 glass toot gaye to 5.5 loss huye to per glass ka purchase rate kya hoga

    ReplyDelete
  147. Do sankhya plus karne per 25000 Aata Hai aur mines karne per 1350

    ReplyDelete